Duration 4900

डैंड्रफ ( रूसी ) हटाने के 5 आसान घरेलू उपाय / नुस्खे - Dandruff Behealthy

15 071 watched
0
61
Published 1 Aug 2019

बाल हमारे व्यक्तित्व का अहम हिस्सा हैं। बालों को चमकाने और स्वस्थ रखने के लिए खासकर महिलाएं क्या-कुछ नहीं करती हैं। वहीं, बालों से जुड़ी कुछ परेशानियां ऐसी भी हैं, जो जल्दी पीछा नहीं छोड़तीं और डैंड्रफ इनमें सबसे आम है। डैंड्रफ को बालों का सबसे बड़ा दुश्मन माना गया है, क्योंकि यह बालों के कमजोर होकर झड़ने का कारण बनता है। यह अपने साथ सिर की खुजली जैसी समस्या भी लाता है। आज हम आपको डैंड्रफ दूर करने के सबसे कारगर घरेलू नस्खे बता रहे हैं, जिनका प्रयोग कर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं, बालो में होने वाली परेशानियां जैसे बालो का झाड़ना, बालो का पतला होना, दो मुंह के बालो का हो जाना, सिर में खारिश होना, बालो का सफेद होना आदि बालो में इस प्रकार की कई समस्या होती है| कई बार तो ये समस्या इतनी बड जाती है की फिर डॉक्टर से हमें इलाज कराना पड़ता है| ऐसा कई कारणों से होता है कई बार हम खुद ही ध्यान नहीं दे पाते| रुसी का होना कोई बीमारी नहीं है. ये एक प्रकार से इलर्जी है जो की बालो की जड़ो में हो जाती है| रुसी के कारण हमारे वालो में बहुत अधिक खुजली होती है जो हमे परेशानी में डाल देती है| और हम बहुत अजीब महसूस करते है कही बार रुसी के कारण मुहांसे, पिम्पल, भी हो जाते है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर के आये है रुसी के इलाज - 5 आसान घरेलू उपाय / नुस्खे Subscibe पे CLICK करे और पाए हमारी आने वाली हेल्थ से सम्बंधित - योगा , आयुर्वेदा डॉक्टर एडवाइस , हेल्थ टिप्स की नयी नयी जानकारी | Be Healthy* जरूर *subscribe* और Like करे ताकि हेल्थ से सम्बंधित आने वाले सभी वीडियो आपको मिल सके । BeHealthy - स्वस्थ रहें, खुश रहें। #BeHealthy #Dandruff #Rusi #रूसी #HeadEatching #HealthTips #HealthProblem #HealthAwareness #DoctorHelp #YogaTips #Ayurveda #DoctorAdvice #HelloDoctor

Category

Show more

Comments - 2