Duration 4:15

नहीं रही बालिका वधु की “दादी सा “ | | Surekha Sikri | Bollywood News | Balika Badhu | | Nation live

90 watched
0
13
Published 16 Jul 2021

Nationlive iptv , नेशन लाइव आई पी टीवी नहीं रही बालिका वधु की “दादी सा “ जानी-मानी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुरेखा कई महीनों से बीमार थीं. उन्होंने पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक भी झेला था. सुरेखा के मैनेजर ने निधन की सूचना देते हुए कहा है कि तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुरेखा सीकरी ने शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद आख़िरी सांस ली. उनके मैनेजर ने कहा है कि दो ब्रेन स्ट्रोक के बाद से वो कई तरह की दिक़्क़तों से जूझ रही थीं. सुरेखा सीकरी ने 1978 में किस्सा कुर्सी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. सुरेखा सीकरी को तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) में सहायक अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. सुरेखा सीकरी की आख़िरी छवि साल 2019 की याद आती है, जब वे उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू से सहायक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय अवार्ड ले रही थीं.

Category

Show more

Comments - 1