Duration 10:00

प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना 2020।। सभी किसानों को होगा बड़ा फायदा।।

79 watched
0
7
Published 8 Jul 2020

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब स्वैच्छिक हो गई है। किसान की इच्छा के ऊपर है कि वह योजना में शामिल हो या नहीं। किसानों को सलाह दी गई है कि यदि वे योजना से अलग होना चाहते हैं तो वे 24 जुलाई तक संबंधित बैंक को जानकारी दे दें। अन्यथा की स्थिति में उनका प्रीमियम कट जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बड़ी संख्या में किसान असंतुष्ट थे। उनका आरोप था कि बैंक उन्हें बताये बगैर प्रीमियम काट लेती हैं और फसल में नुकसान होने पर जटिल प्रावधानों के कारण उन्हें फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाता है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने योजना को स्वैच्छिक कर दिया है। https://pmfby.gov.in/ #PMFBY #VMTECHINFO

Category

Show more

Comments - 3